Sawai Madhopur : युवाओं के समग्र विकास व अपराध पर नियंत्रण रहेगी प्रथम प्राथमिकता – सुरेश कुमार ओला

Sawai Madhopur स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के युवा प्रतिनिधि दल ने युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जाकर जिले के नए प्रशासनिक कप्तान श्रीमान सुरेश कुमार ओला जी (जिला कलेक्टर ,सवाई माधोपुर) व पुलिस बेड़े के कप्तान श्रीमान सुनील कुमार विश्नोई जी (पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर) से युवाओं में बढ़ रही नशे कि पृवृत्ति, युवाओ का अपराध कि ओर कदम व रोजगार के प्रति नए अवसर प्रदान करने वह बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने हेतु चर्चा भी की गई साथ ही गंगापुर सिटी पधार कर हालातों का जायजा लेने के लिए भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें :   जिला कलेक्टर ने बामनवास पंचायत समिति के गोठ में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण 210 लाभार्थियों को मिले पट्टे, खिले चेहरे

इसी क्रम में सर्वप्रथम युवाओं द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया इस दौरान चर्चा में गंगापुर सिटी में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ‘अपराधियों के हौसले आज शहर में अत्यधिक मजबूत हो रहे हैं जिसका कहीं ना कहीं कारण जनता की उदासीनता भी है, इस हेतु जनता को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए साथ ही ऐसे अपराधिक तत्वों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए’।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक को थमाही चार्जशीट - गंभीरा

इसी क्रम में सवाई माधोपुर जिले के जिला कलेक्टर से विस्तृत चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘युवाओं का समग्र विकास राष्ट्र की उन्नति की ओर अग्रसर होता है हमारा प्रथम संकल्प युवाओं को बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाना है साथ ही युवाओं को अपने बेहतर भविष्य निर्माण हेतु सजग व जागृत होने की आवश्यकता है’।

इस दौरान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, भारत भूषण तलूजा, रिजुल गर्ग, प्रवीण गोयल, अजय चंदेल ने सम्मानित अधिकारियों का सम्मान व अभिनन्दन किया।