प्रधानमंत्री ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से भेंट की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से भेंट की।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “अपने मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे भारत और केन्या में उनके साथ हुई अतीत की चर्चाओं का स्मरण हो आया।

यह भी पढ़ें :   विशाल हिमालयी भू-संसाधनों का अभी पूरी तरह अन्वेषण नहीं हो पाया है, जो कई प्रकार से हिमालयी क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दे सकते हैं: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

भारत और केन्या के प्रगाढ़ द्विपक्षीय सम्बंध हैं और हम अपने सम्बंधों को आगे और मजबूत बनाने का स्वागत करते हैं।”

 

Delighted to receive my friend H.E. Raila Amolo Odinga, former Prime Minister of Kenya. I fondly recollect my past interactions with him in India and Kenya. India and Kenya enjoy strong bilateral relations and we welcome further strengthening of our ties. pic.twitter.com/vz39ij5y4f

यह भी पढ़ें :   एमओडी ने रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार, 2021-22 को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया

****

 

एमजे/एएम/एकेपी