सेना प्रमुख ने राष्‍ट्रीय भारतीय सैन्‍य महाविद्यालय को उसके शताब्‍दी संस्‍थापना दिवस पर बधाई दी

देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय (आरआईएमसी) 13 मार्च, 2022 को अपनी शताब्‍दी संस्‍थापना दिवस मना रहा है।

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने एक संदेश में संस्‍थान को बधाई दी तथा पिछले सौ वर्षों में राष्‍ट्र की सेवा में आरआईएमसी तथा इसके पूर्व छात्रों के अपूर्व योगदान की सराहना की।

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में 8,181 करोड़ रुपये की लागत वाली 292 किलोमीटर की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

उन्‍होंने कोविड महामारी के दौरान संस्‍थान को पूरी तरह खुला तथा कार्यशील रखने पर महाविद्यालय के कर्मचारियों को भी बधाई दी।

सेना प्रमुख ने कैडेट से भविष्‍य की नेतृत्‍व भूमिकाओं तथा प्रौद्योगिकी में तेज बदलावों के कारण आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने की अपील की।

सेना प्रमुख ने इस सम्‍मानित संस्‍थान से जुड़ने वाली महिला कैडेटों का स्‍वागत तथा उन्‍हें समेकित करने के लिए महाविद्यालय द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा, ‘इस महाविद्यालय से लड़कियों का जुड़ना इसके लिए अभूतपूर्व क्षण होगा’।      

यह भी पढ़ें :   भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत की शुरुआत पर संयुक्त वक्तव्य

         

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी