Karauli : गहलोत सरकार के आदेश की उड़ी धज्जियां, दो दिन पहले बनी करोड़ों की सड़क उखड़ कर गढ्ढों में हुई तब्दील।

Karauli : गहलोत सरकार के आदेश की उड़ी धज्जियां, दो दिन पहले बनी करोड़ों की

सड़क उखड़ कर गढ्ढों में हुई तब्दील।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और मंत्री भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ आमजन को गुणवत्ता के काम का भरोसा देते हो लेकिन करौली जिले के हुक्मीखेड़ा गांव में अलग ही मामला सामने आया है। जहां दो दिन पहले करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क उखड़ कर गढ्ढों मे तब्दील हो गई है। जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और सड़क को दोबारा से गुणवत्ता के साथ बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : REET परीक्षा की वैधता अब रहेगी आजीवन-गहलोत सरकार ने लिये कई अहम फैसले।

ग्रामीणों ने बताया कि हुक्मी खेड़ा गांव स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गांव नदीं के नगला तक 14 मार्च को ही सडक का निर्माण पुरा हुआ। जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। जिसके कारण सडक जगह जगह से उखड कर गढ्ढों मे तब्दील हो गई है। ग्रामीण रामाकांत योगी ने बताया कि रोड को बनाते समय ठेकेदार ने डामर का उपयोग नहीं किया गया और सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं।इसका निर्माण बीते 2 दिन पहले 14 मार्च को ही पूरा हुआ है। निर्माण के दो दिन बाद ही रोड जगह-जगह से उखड़ गई है। जिसका समस्त ग्राम वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क का पुनः निर्माण नहीं करवाया गया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजू डागुर, महिपाल डागुर, धनराज योगी, बंटी डागुर, अमित योगी, आकाश डागुर, बल्लू, मोनू, जीतेंद्र सतवीर संतोष दलवीर रामवीर डागुर सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।