Bharatpur : खनिज विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के सेंड स्टोन से भरे आधा दर्जन ट्रेलर जप्त

Bharatpur : खनिज विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के सेंड स्टोन से भरे आधा

दर्जन ट्रेलर जप्त

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में आज खनन माफियाओं में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ अचानक कार्यबाही करते हुए सेंड स्टोन से भरे आधा दर्जन ट्रेलर को जप्त कर लिया। कार्यवाही की भनक लगते ही खनन माफिया सेंड स्टोन से भरे ट्रेलरो को लेकर इधर उधर भागने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि बंशी पहाड़पुर इलाके से खनन माफिया सेंड स्टोन लेकर रुदावल की तरफ आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan :बीजेपी की 4 सांसदों की कमेटी ने सरकार व कई मंत्रियों , पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर गम्भीर आरोप

जिसके बाद खनिज विभाग और रुदावल थाना पुलिस ने रुदावल कस्बे से बाहर नाकाबंदी की। इस दौरान सेंड स्टोन से भरे आधा दर्जन ट्रेलर रुदावल की तरफ आते दिखाई दिए। बताया गया कि जप्त किये गए ट्रेलरों के ड्राइवरो से खनिज ले जाने के कागज मांगे गए लेकिन उनके पास न तो कोई बिल था और न ही कोई रवन्ना। जिसके बाद खनिज विभाग ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।