प्रधानमंत्री ने योगाभ्यास के लिये कई देशों के लोगों को एक साथ लाने पर दोहा, क़तर स्थित भारतीय दूतावास की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योगाभ्यास के लिये कई देशों के लोगों को एक साथ लाने पर दोहा, क़तर स्थित भारतीय दूतावास के महती प्रयासों की प्रशंसा की है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और आरोग्य के संदर्भ में योग पूरे विश्व को एकता के सूत्र में बांध रहा है।

यह भी पढ़ें :   आरएएस प्री-2021 - राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की फाइनल उत्तर कुंजी

 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

 

“अच्छे स्वास्थ्य और आरोग्य के संदर्भ में योग पूरे विश्व को एकता के सूत्र में बांध रहा है। कई राष्ट्रों के लोगों को योगाभ्यास के लिये एक-साथ लाने का @IndEmbDoha का महती प्रयास।”

Yoga is uniting the world in pursuit of good health and wellness. A great effort by @IndEmbDoha of bringing together people from several nations for practising Yoga. https://t.co/nC7L9pOjLV

यह भी पढ़ें :   पशुपालन और डेयरी विभाग छठे अंतर्राष्ट्रीय एकल स्वास्थ्य दिवस को मनाने के लिए कल 'उद्योग और वन हेल्थ' विषय पर एक हितधारक संगोष्ठी का आयोजन करेगा

 

****

एमजी/एएम/एकेपी