केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 17 मई 2022 को दिव्‍यांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) शिलांग की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 17 मई 2022 को शिलांग, मेघालय में दिव्‍यांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक, मेघालय सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री किरमेन शैला, मेघालय के सांसद श्री विंसेंट एच. पाला, पूर्वी खासी हिल्स जिले की विधायक श्रीमती माजेल अम्पारिन लिंगदोह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

श्रीमती अंजलि भवरा (आईएएस), सचिव, दिव्‍यांग व्‍यक्तियों का सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार, श्रीमती एस.बी.मारक (एमसीएस) दिव्‍यांगजन आयुक्‍त, मेघालय सरकार, श्री संपत कुमार, आईएएस, प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग, मेघालय सरकार, श्री नचिकेता राउत, निदेशक, एनआईईपीएमडी, चेन्नई, डॉ. रोशन बिजली, निदेशक और नोडल अधिकारी, सीआरसी (कोझीकोड और शिलांग) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें :   10,000 एफपीओ के गठन और संवर्धन की केन्‍द्रीय क्षेत्र की योजना के अंतर्गत क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

सीआरसी-शिलांग सरकार मेघालय सरकार द्वारा मोनफोर्ट बिल्डिंग, धनखेती शिलांग में दी गई लगभग 10 एकड़ भूमि पर स्थित है। यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन ऑफ मल्टीपल डिसएबिलिटीज (एनआईईपीएमडी), चेन्नई के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत काम कर रहा है। इसका उद्देश्‍य मेघालय राज्य में विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए आवश्यक संसाधन और सेवाओं का सृजन करना है।

भारत सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में, विशेष रूप से पूर्वोततर राज्यों में सीआरसी स्थापित किए हैं। शिलांग में स्‍थापित सीआरसी ऐसी ही 20वीं संस्था है जो 19 जुलाई 2021 से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें :   उपभोक्‍ता कार्य विभाग द्वारा आवश्‍यक वस्‍तुओं की मूल्‍य निगरानी पर राष्‍ट्रीय स्‍तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

सीआरसी-शिलांग, मेघालय में दिव्‍यांग व्यक्तियों को विशेष शिक्षा, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक पुनर्वास, नैदानिक ​​​​मनोविज्ञान, ओरिएंटेशन एवं गतिशीलता प्रशिक्षण, व्यावसायिक चिकित्सा, भाष्‍य  और श्रवण सेवाएं, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक सेवाएं, संवेदी एकीकरण चिकित्सा, मार्गदर्शन एवं परामर्श आधारित पुनर्वास सेवाएं उपलब्‍ध कराता है।

सीआरसी शिलांग एडीआईपी मूल्‍यांकन और वितरण शिविरों का आयोजन करके एडीआईपी योजना के तहत दिव्‍यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को सहायता और उपकरण भी उपलब्‍ध कराता है।

नैदानिक ​​सेवाएं उपलब्‍ध कराने के अलावा, यह संगठन जागरूकता पैदा करने, संसाधन सामग्री विकसित करने, आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की योजनाओं को लागू करने में भी योगदान देता है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस