सवाई माधोपुर

अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्य करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश जिले में अतिवृष्टि के चलते पल-पल के हालत पर कलेक्टर ने रखी नजर सेना को भी अलर्ट किया

अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्य करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश जिले में अतिवृष्टि के चलते पल-पल के हालत पर कलेक्टर ने रखी नजर सेना को भी अलर्ट किया अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से मुख्यालय पर रहकर करें कार्य सवाई माधोपुर, 3 अगस्त। जिले में गत दो दिन से चल रही भारी बरसात के मध्य नजर तालाबों, नदियों, नालों में पानी की भारी आवक आने, गांवों एवं शहर के निचले इलाकों के गली मोहल्लों में जल भराव होने की स्थिति में पानी निकासी की व्यवस्था करवाने सहित बांधों पर चादर चलने, कई स्थानों पर सडक मार्ग की पुलिया पर …

Read More »

बरसात एवं बांधों के भराव की समीक्षा कर दिए निर्देशः कलेक्टर

बरसात एवं बांधों के भराव की समीक्षा कर दिए निर्देशः कलेक्टर ने जिले में उपखंड एवं तहसील वाइज बरसात की स्थिति की समीक्षा की। साथ सिचाई एवं पंचायतों के बांध एवं तालाबों में पानी की आवक, नदी नालों में पानी की आवक के संबंध में समीक्षा की। जिन बांधों में चादर चल रही है, वहां अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं संसाधनों को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। चंबल-बनास एवं अन्य नदियों में पानी की आवक पर नजर:- कलेक्टर ने अधिकारियों कहा से चंबल एवं बनास सहित अन्य नदियों एवं नालों में पानी की आवक पर कडी नजर रखें। उन्होंने पुराने अनुभवों …

Read More »

अवरूद्ध मार्गाे को खुलवाने के प्रयास करें:- कलेक्टर

अवरूद्ध मार्गाे को खुलवाने के प्रयास करें:- कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से बरसात के कारण पानी की आवक से अवरूद्ध हुए एवं क्षतिग्रस्त मार्ग को तुरंत खुलवाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आठ पोइंट पर सडकों पर पानी आने से रास्ते अवरूद्ध हो गए है। इनमें चितारा-फलौदी मार्ग पर बांध के पानी की आवक हो रही है। इसी प्रकार बिलोपा, गलवा पुलिया पांवडेरा, गलवा पुलिया नाहरी, गलवा पुलिया सिरोही, सूरवाल खिलचीपुर लटिया, खंडार-तलावडा मार्ग पर सडक के ऊपर से पानी बह रहा है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी टीम …

Read More »

नियंत्रण कक्ष रहे सुचारू:- कलेक्टर

नियंत्रण कक्ष रहे सुचारू:- कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों, सिचाई विभाग, नगर परिषद, एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को लगातार एक्टिव रखने तथा सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष के कार्मिकों को भी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसडीएम रघुनाथ, नियंत्रण कक्ष प्रभारी अमर सिंह, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी नगर परिषद, आरयूआईडीपी, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

वार्ड नंबर 16 का सफाई निरीक्षण किया – गंगापुर सिटी

वार्ड नंबर 16 का सफाई निरीक्षण किया आज सभापति शिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में संगीतकार सीताराम, राजेश सोनी, सत्यनारायण पटवारी के साथ वार्ड नम्बर 16 का सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण किया गया अमृतयोजना के कारण हाबू हलवाई के कारखाने के पास हुए गड्डो को भरने के निर्देश दिए व घास मंडी में टूटी पुलिया को देख सभापति ने नाराजगी जताई तुरंत संबंधित कर्मचारी एवं संवेदक को बुलाकर टूटी हुई पुलिया का निर्माण एवं जाल बिछाने का निर्देश दिया वहीं वार्ड वासियों की शिकायत पर घास मंडी से ट्रक यूनियन की ओर जाने वाली रोड के दोनो …

Read More »

ढील बांध में 16 व नागोलाव में पोने 10 फीट पानी की आवक से चली चादर लोगों में खुशी की लहर – बौंली

ढील बांध में 16 व नागोलाव में पोने 10 फीट पानी की आवक से चली चादर लोगों में खुशी की लहर बौंली— क्षेत्र में तीन दिवस से जारी वर्षा के अनवरत दौर से क्षेत्र के बांध व ताल -तलैयाओं में पानी की लगातार आवक बनी हुई होने से क्षेत्र के दिल बांध व नागोराव बांध छलकने से खुशी की लहर दौड़ गई हैं तो कुछ एक दो दिन बाद छलकने के कगार पर है। गत वर्ष वर्षा के अभाव में खाली रहे जलाशयों के इस बार लबालब होने से क्षेत्र के लोगों सहित किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है। …

Read More »

लगातार बारिश से जिला मुख्यालय पर काॅलोनियों में भरा पानी

माधोपुर में झुमके बरसे बदरा लगातार बारिश से जिला मुख्यालय पर काॅलोनियों में भरा पानी सवाई माधोपुर 2 अगस्त। (राजेष षर्मा)। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में सभी उपखंडों व ग्रामीणों इलाकों में बीते 24 घंटो से बारिश का दौर जारी है। कुछ समाचार एजेंसियों के अनुसार बीते 24 घंटो के दौरान देश भर में सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर जिले में बताई जा रही है। हालांकि जिले में पिछले दो तीन दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जिससे जिले के लटिया, नालों व बांधों में पानी आवक हो रही है। जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं। …

Read More »

भगवान शिव का सहस्रधाराओं से अभिषेक

भगवान शिव का सहस्रधाराओं से अभिषेक सवाई माधोपुर 2 अगस्त। श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में सावन के दूसरे सोमवार 2 अगस्त को विशेष पूजा की गई। ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि भगवान शंकर को पंचामृत व सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया एवं विद्वान पंडितों के द्वारा रुद्री पाठ से रुद्राभिषेक किया गया व सहस्त्र धाराओं से भगवान का अभिषेक किया गया। भगवान शंकर का अद्भुत श्रृंगार किया गया व विशेष झांकी सजाई गई तथा महा आरती की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट उपाध्यक्ष भगवानदास चैधरी, महामंत्री नाथू लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष …

Read More »

सोमवार को शिवाड़ में उमड़े लोग – शिवाड़

सोमवार को शिवाड़ में उमड़े लोग शिवाड़ 2 अगस्त। घुश्मेश्वर द्वादश्वा ज्योतिर्लिंग महादेव मन्दिर मे श्रावण के दुसरे सोमवार को श्रद्धालुओ की भारी भीड ने घुश्मेश्वर भोले बाबा के दर्शन कर मनोतिया माॅगी। इस दौरान घुश्मेश्वर गार्डन मे घुम फिर कर आनन्द के साथ सोमव्रत खोला।सोमवार सुबह रिमझिम बारिश के दौर के बीच सुबह से ही ग्रामीण महिलाएॅ पुरूष पैदल झुण्डो मे भौले बाबा की जयकारो एवं मांगलिक गीत गाते मुख्य बाजार से मन्दिर मे पहुॅच रहे थे। मन्दिर अध्यक्ष पे्रमप्रकाश शर्मा ने बताया कि श्रावण महोत्सव के दुसरे सोमवार होने के कारण ग्रामीण क्षैत्रीय महिलाओं की काफी भीड़ रही।

Read More »

मलारना चैड में ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि आवंटित

मलारना चैड में ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि आवंटित सवाई माधोपुर 2 अगस्त। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन द्वारा मलारना चैड में ट्रोमा सेंटर के भवन निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शर्ताे एवं निबंधनों पर निषुल्क भूमि आवंटित की है। कलेक्टर ने तहसीलदार मलारना डूंगर के प्रस्ताव एवं एसडीएम मलारना डूंगर की अभिषंषा पर मलारना चैड के खसरा नंबर 3906 रकबा 0.29 है, खसरा नंबर 3907 रकबा 0.21है, खसरा नंबर 3920 रकबा 0.83 है, कुल किता 3 रकबा 1.33 हैक्टेयर किस्म सिवायचक लगानी भूमि का आवंटन भूमि राजस्थान भू राजस्व(स्कूलों, चिकित्सालयों एवं अन्य सार्वजनिक प्रयोजनार्थ राजकीय अनाधिमुक्त भूमि …

Read More »