कोविड-19 टीकाकरण अपडेट – 542वां दिन

भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 198.99(1,98,99,21,302) करोड़ से अधिक हो गया है। आज शाम 7 बजे तक 9 लाख (9,28,732) से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। आज देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या वृद्धि होने की संभावना है|

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अलग किए गए टीके की खुराक का संचयी कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10409846

दूसरी खुराक

10074484

प्रीकॉशन डोज

5904904

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18426151

दूसरी खुराक

17642795

प्रीकॉशन डोज

11018002

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली  खुराक

दूसरी खुराक

37549182

25285073

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

यह भी पढ़ें :   कैबिनेट ने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (आईआरईडीए) में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

60717636

 

दूसरी खुराक

49656214

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

558681373

दूसरी खुराक

प्रीकॉशनडोज 

504493421

4080120

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

203533107

 

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

194227459

3084101

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

127331586

दूसरी खुराक

121353871

प्रीकॉशन डोज

26451977

कुल दी गई पहली खुराक

1016648881

कुल दी गई दूसरी खुराक

92273317

प्रीकॉशन डोज

50539104

कुल

1989921302

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 11 जुलाई, 2022 (542वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

78

दूसरी खुराक

391

प्रीकॉशन डोज

15658

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

143

दूसरी खुराक

857

प्रीकॉशन डोज

69299

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

यह भी पढ़ें :   राज्यों और केन्द्रे शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्धकता

पहली खुराक

दूसरी खुराक

55234

121030

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

15679

 

दूसरी खुराक

51585

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

22671

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

165590

83740

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

4403

दूसरी खुराक

प्रीकॉशन डोज

36467

35845

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

3645

दूसरी खुराक

25284

प्रीकॉशन डोज

221133

कुल दी गई पहली खुराक

101853

कुल दी गई दूसरी खुराक

401204

प्रीकॉशन डोज

425675

कुल                                       

928732

 

देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपाय के रूप में टीकाकरण अभ्यास की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

*************

एमजी/एएम/एजे