प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की 29 जुलाई, 2022 की गुजरात यात्रा के दौरान अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण घटनाओं की घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 29 जुलाई, 2022 को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्‍द्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्‍द्र पटेल; केन्‍द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण; गुजरात के वित्त और ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई; केन्‍द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और डॉ भागवत किशनराव कराड भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें :   अलवर में 65 वीं राज्य स्तरीय हैण्डबाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री आईएफएससीए मुख्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्‍स) और एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्‍स कनेक्ट का शुभारंभ करेंगे, जिसका विवरण 25 जुलाई, 2022 को आईएफएससीए द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में शामिल किया गया है (इसे https://ifsca.gov.in/Viewer/PressReleases/324 पर देखा जा सकता है)।

उपरोक्त के अलावा, प्रधानमंत्री आईएफएससी की नियामक पहलों के तहत स्थापित गिफ्ट-आईएफएससी से संबंधित अनेक विशेष उपलब्धियों को भी देखेंगे, जैसा कि नीचे सूचीबद्ध है:

यह भी पढ़ें :   विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर

 

****

एमजी/एएम/केपी