अलवर में 65 वीं राज्य स्तरीय हैण्डबाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Description

अलवर में 65 वीं राज्य स्तरीय हैण्डबाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भजयपुर, 8 नवम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढावा देने के लिए कटिबद्ध है। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने सोमवार को अलवर जिले के राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय 65वीं हैण्डबाल विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराजा भर्तृहरि जी की तपोभूमि अलवर में विभिन्न जिलों से पधारे खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी देश, दुनिया में अपना नाम रोशन करने के साथ अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेल एवं खिलाडियों को बढावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है जिसके तहत सरकारी नौकरियों में आरक्षण तथा उत्कृष्ट खिलाडियों को खेल कोटे से बडे पदों पर भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं में इजाफा निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार खेल प्रतिभाओं को खोजने एवं तराशने के लिए ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैरा ओलम्पिक में प्रदेश के खिलाडियों ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने शीघ्र ही नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद स्थापित करवाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अलवर जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से स्वास्थ्य को लाभ मिलने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। ——