गुवाहाटी में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की अधिकारिक यात्रा

श्री सुरेश कुमार एस, संयुक्त सचिव और सांख्यिकीय सलाहकार, उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को बढ़ावा देने और उत्तर-पूर्व परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करने के लिए और उत्तर-पूर्वी परिषद एवं निडफी के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए गुवाहाटी/शिलॉन्‍ग की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक बाइक रैली का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने श्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी

गुवाहाटी के नेडफी मुख्यालय में श्री सुरेश ने श्री पी.वी.एस.एल.एन. मूर्ति, नेडफी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और प्रमुख अधिकारियों के साथ उत्तर-पूर्व परियोजनाओं की समीक्षा की अध्यक्षता की।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 अगस्त 2022 तक नेडफी हाउस में एक नेडफी क्राफ्ट कार्निवल का आयोजन भी शामिल है। श्री सुरेश और श्री मूर्ति ने कार्निवल का दौरा किया। कार्निवल में स्वदेशी कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। आम लोगों के लिए नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर भी लगाया गया।

यह भी पढ़ें :   संस्‍कृति राज्‍य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने साहित्‍य अकादमी के फेस्टिवल ऑफ लैटर्स, साहित्‍योत्‍सव का आज नई दिल्‍ली में उद्घाटन किया

***

एमजी/एएम/एके/एसएस