प्रधानमंत्री ने हृदयनाथ मंगेशकर के धन्यवाद ट्वीट पर आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर स्वर्गीय लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर के एक धन्यवाद ट्वीट पर आभार व्यक्त किया है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि लता दीदी भगवान श्री राम की एक सच्ची भक्त थीं और यह उचित ही है कि पवित्र अयोध्या शहर में उनके नाम पर एक चौक है।

यह भी पढ़ें :   रामायण हमें शिक्षा देती है कि कर्तव्यों का निर्वहन भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना अपने अधिकारों के लिए दावा करना: उपराष्ट्रपति

हृदयनाथ मंगेशकर के एक ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“लता दीदी भगवान श्री राम की एक सच्ची भक्त थीं और यह उचित ही है कि पवित्र अयोध्या शहर में उनके नाम पर एक चौक है।”

Lata Didi was an ardent devotee of Bhagwan Shri Ram and it is only fitting that the sacred city of Ayodhya has a Chowk in her name. https://t.co/RTVMay7Dim

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने जी-20 बैठक से पहले संबंधित मंत्रालयों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

*****

 

एमजी/एएम/आर