अंतरिक्ष विभाग ने लंबित मामलों के निपटारे व स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 2.0 का संचालन किया

अंतरिक्ष विभाग ने विशेष अभियान 2.0 के प्रारंभिक चरण का आयोजन 14 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक किया। इस दौरान अंतरिक्ष विभाग ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरएंडपीजी) की ओर से चिह्नित 11 मापदंडों के संबंध में लंबित मामलों की पहचान की और उनका त्वरित निपटान किया। इनमें जन शिकायतें, संसदीय आश्वासन, अंतर-मंत्रालयी मामले और स्वच्छता अभियान शामिल थे। इस कार्य को 2 अक्टूबर 2022 से दैनिक आधार पर युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

इस विभाग ने पूरे देश में अपने केंद्रों/इकाइयों/स्वायत्त निकायों में 20 स्वच्छता अभियान स्थलों की पहचान की है, जहां विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए गए। इनमें बेंगलुरू स्थित अंतरिक्ष विभाग/इसरो मुख्यालय, वीएसएससी (तिरुवनंतपुरम), एलपीएससी (वालियामाला), एसडीएससी (श्रीहरिकोटा), एनआरएससी (हैदराबाद), एडीआरआईएन (सिकंदराबाद), एनएआरएल (गडंकी), एसएसी (अहमदाबाद), एनई-एसएसी( शिलांग), एमसीएफ (हासन), यूआरएससी (बेंगलुरु), दिल्ली स्थित अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) शाखा सचिवालय और पीआरएल (अहमदाबाद) शामिल थे। इस अभियान में परिसर/कैंटीन, कचरा सामग्री स्थलों व रिकॉर्ड कमरे की सफाई और गीला कचरा/सूखा कचरा पृथक्करण आदि शामिल थी। विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 की भावना के अनुरूप और निरंतर प्रयासों के तहत सभी कार्यालयों/मंडलों का औचक निरीक्षण किया गया है।

यह भी पढ़ें :   RBI ने जारी किया सर्कुलर, 2022 से पेटीएम-फोन पे जैसे वॉलेट को एक दूसरे में बदलने की होगी सुविधा

विभिन्न केंद्रों/इकाइयों/स्वायत्त निकायों/इसरो में स्वच्छता के लिए चिह्नित की गई स्थलें

 

क्रम संख्या

केंद्र का नाम

स्थलों की संख्या

1

डीओएस/इसरो मुख्यालय- बेंगलुरु

03

2

वीएसएससी, तिरुअनंतपुरम

01

3

एलपीएससी, वालियामाला

01

4

एसडीएससी, श्रीहरिकोटा

02

5

एनआरएससी, हैदराबाद

01

6

एडीआरआईएन, सिकंदराबाद

01

7

एनएआरएल, गंडकी

01

8

एसएसी, अहमदाबाद

02

9

एनईएसएसी, शिलांग

01

10

एमसीएफ, हासन

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने 2024 के पेरिस ओलंपिक्स में भारत की पदक संख्या दोगुनी करने का आह्वान किया

01

11

यूआरएससी, बेंगलुरू

02

12

डीओएस शाखा सचिवालय, दिल्ली

02

13

पीआरएल, अहमदाबाद

02

कुल

 

20

 

अंतरिक्ष विभाग/इसरो मुख्यालय के लिए चिन्हित स्थलों का विवरण

 

क्रम संख्या

स्थल का नाम

अपशिष्ट का विवरण

1

कैंटीन का पिछला हिस्सा

कैंटीन का कचरा, कार्टन का डिब्बा आदि

2

सब-स्टेशन के पीछ

कचरा सामग्री

3

एचएसएफसी बिल्डिंग के पीछे

सूखा कचरा

 

***************

एमजी/एएम/एचकेपी