NCPCR ने ट्विटर को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

NCPCR ने ट्विटर को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर इंडिया को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें 9 साल की बच्ची के साथ दुष्‍कर्म और हत्या की गई. बच्ची के माता-पिता की तस्वीरें पोस्ट करके POCSO अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए राहुल गांधी के हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. यह जानकारी NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने दी है.

यह भी पढ़ें :   श्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकायों के विकास के लिए एक देशव्यापी इकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से “मालवीय मिशन” का आह्वान किया

ज्ञात हो कि पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके के नांगल में 9 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इस मामले में पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़िता के घर पहुंचे और परिवार से मिले. इस दौरान राहुल गांधी के टि्वटर हैंडल से बच्‍ची के माता-पिता से मिलने की तस्‍वीरें जारी की गईं जो कि कानूनन गलत है.