पेगासस केस में SC ने याचिकाकर्ता से कहा- यह गंभीर मुद्दा, सोशल मीडिया पर नहीं कोर्ट में कीजिए बहस

पेगासस केस में SC ने याचिकाकर्ता से कहा- यह गंभीर मुद्दा, सोशल मीडिया पर नहीं कोर्ट में कीजिए बहस

पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार तक का समय मांगा है. पहले इस मामले में सरकार को कोर्ट ने 10 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. आज सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने इसी बात को लेकर चिंता जताई कि याचिकाकर्ता इस मसले पर सोशल मीडिया पर बहस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि इस मसले पर कोर्ट में सुनवाई हो. अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.

यह भी पढ़ें :   आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर शिकंजा

CJI ने कहा, याचिकाकर्ता मीडिया में बयान दे रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सारी बहस कोर्ट में हो. अगर याचिकाकर्ता सोशल मीडिया पर बहस करना चाहते हैं तो ये उन पर है. अगर वो कोर्ट में आए हैं तो उन्हें कोर्ट में बहस करनी चाहिए. उन्हें कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए. जो बात है वो कोर्ट में कहे, एक समानांतर बहस सोशल मीडिया के जरिये न करें. चीफ जस्टिस ने सभी याचिकाकर्ताओं और वकीलों से कहा कि वो कोर्ट पर भरोसा रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट मुद्दे को समझने के लिए कोई सवाल पूछे तो उसका गलत मतलब न निकालें. ये एक संगीन मुद्दा है इसलिए संजीदगी से काम लें.