अर्थव्यवस्था पर एक और अच्छी खबर! लगातार दूसरे महीने GST कलेक्शन ₹1 लाख करोड़ के पार

अर्थव्यवस्था पर एक और अच्छी खबर! लगातार दूसरे महीने GST कलेक्शन ₹1 लाख करोड़ के पार

वित्त मंत्रालय की तरफ से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. अगस्त 2021 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ. पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में जीएसटी से होने वाली आमदनी 30% ज्यादा रही है.

यह भी पढ़ें :   आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदिवासियों के बीच सिकल सेल रोग पर कार्यशालाओं की एक श्रृंखला आयोजित की

इससे पहले जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये था जबकि जून में जीएसटी कलेक्शन 92,849 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी जीएसटी से होने वाली आमदनी ज्यादा रहेगी.