नौसेनाध्यक्ष ने पीएफआर और मिलन की तैयारियों की समीक्षा की

नौसेनाध्यक्ष (सीएनएस) एडमिरल आर हरि कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी श्रीमती कला हरि कुमार, अध्यक्ष, नौसेना पत्नी कल्याण संघ (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) के साथ पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार, 1 फरवरी 2022 को विशाखापत्तनम पहुंचे। आईएनएस डेगा में वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा उनका स्वागत किया गया और उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

एडमिरल हरि कुमार ने पूर्वी नौसेना कमान में जारी विभिन्‍न मुद्दों पर वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, एफओसी-इन-सी के साथ चर्चा की। उन्हें ईएनसी की परिचालन एवं प्रशासन संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया गया और कोविड से निपटने के लिए इस कमान द्वारा किए गए उपायों के बारे में जानकारी दी गई। नौसेनाध्यक्ष को प्रेसिडेंट्स फ्लीट रिव्यू (पीएफआर) और बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास- मिलन- की तैयारी संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया गया जो इस महीने के अंत में विशाखापत्तनम में होने वाला है। सीएनएस ने पूर्वी बेड़े के सी-इन-सी जहाजों के साथ शुरुआत की और बेड़े की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की जिसमें हथियारों से फायरिंग और विशेष दस्‍तों का परिचालन शामिल थे।

यह भी पढ़ें :   महाकाल मंदिर के पास खुदाई के दौरान दिखा विशाल शिवलिंग... उज्जैन

नौसेनाध्यक्ष ने नेवल डॉकयार्ड सहित प्रमुख परिचालन एवं रखरखाव प्रतिष्‍ठानों का दौरा किया और जारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ईएनसी के अधिकारियों एवं नौसैनिकों को संबोधित किया और उनसे बातचीत की। उन्हें भारतीय नौसेना के प्रमुख एचएडीआर समर्थ पोत आईएनएस घड़ियाल पर हाल में शुरू की गई पोर्टेबल कंटेनरीकृत चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। एडमिरल ने अपनी यात्रा के दौरान डीआरडीओ के साथ जारी भारतीय नौसेना की अन्‍य विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए एनएसटीएल का भी दौरा किया।

यह भी पढ़ें :   श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप की तकनीक, इनोवेशन और समस्या को हल करने के दृष्टिकोण की वजह से देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने में मदद मिलेगी

श्रीमती कला हरि कुमार, अध्यक्ष एनडब्ल्यूडब्ल्यूए ने श्रीमती सरबानी दासगुप्ता अध्यक्ष एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) और एसोसिएशन के समूह समन्वयकों के साथ बातचीत की। उन्हें विशाखापत्तनम में कुछ प्रतिष्‍ठानों के दौरे के दौरान एनडब्ल्यूडब्ल्यूए द्वारा की गई विभिन्न कल्याणकारी पहलों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

 

 

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस