प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एडुअर्ड हेगर के बीच टेलीफोन वार्ता

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एडुअर्ड हेगर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने तथा उन्हें वापस लाने के वास्ते भारत से विशेष उड़ानों को अनुमति प्रदान करने में स्लोवाक गणराज्य की सहायता के लिये महामहिम श्री एडुअर्ड हेगरक को धन्यवाद दिया। उन्होंने आग्रह किया कि स्लोवाक गणराज्य इसी तरह अगले कुछ दिनों तक सहायता जारी रखे, ताकि भारत संघर्ष वाले इलाकों से अपने नागरिकों को बाहर निकाल सके।

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट - 491वां दिन

प्रधानमंत्री ने श्री हेगर को यह भी बताया कि भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयासों की देखरेख करने के लिये विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजुजु को वे अपने विशेष दूत के तौर पर रवाना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर दुख भी व्यक्त किया और शत्रुता छोड़कर बातचीत की तरफ लौटने की भारत की अपील को दोहराया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशों की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्त्व पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : श्रावण के चारों सोमवार पर राज्य के 44 शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कराएगा देवस्थान विभाग।

****
 

एमजी/एएम/एकेपी