प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के प्रति लोगों के उत्साह की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उन लाखों लोगों के उत्‍साह की सराहना की है, जिन्‍होंने इस वर्ष के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के प्रति अपनी मूल्‍यवान विचार साझा किये हैं। उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में योगदान देने वाले छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 315वां दिन

“इस साल के परीक्षा पे चर्चा के प्रति उत्साह अभूतपूर्व रहा है। लाखों लोगों ने अपनी मूल्यवान विचार और अनुभव साझा किए हैं। मैं उन सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने योगदान दिया है।

1 अप्रैल के कार्यक्रम की प्रतीक्षा है।”        

The enthusiasm towards this year’s Pariksha Pe Charcha has been phenomenal. Lakhs of people have shared their valuable insights and experiences. I thank all those students, parents and teachers who have contributed.Looking forward to the programme on 1st April. https://t.co/nvXedTvh9F

यह भी पढ़ें :   सभी खाद्य तेलों और तिलहनों के लिए स्टॉक सीमा 31 दिसंबर, 2022 तक बढ़ाई गई

       

****

एमजी/एएम/जेके