प्रधानमंत्री ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफल होने वालों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी है।

ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफलता हासिल की है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के उस एक महत्वपूर्ण क्षण में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।”

यह भी पढ़ें :   हमारी सरकार हाशिये और समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है : आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

“मैं उन लोगों की निराशा को भली-भांति समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त  नहीं कर सके, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये वो उत्कृष्ट युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

Congratulations to all those who have cleared the Civil Services (Main) Examination, 2021. My best wishes to these youngsters who are embarking on their administrative careers at an important time of India’s development journey, when we are marking Azadi Ka Amrit Mahotsav.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने पोलैंड में आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में पदक जीतने पर मनु भाकर, राही सरनोबत, सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा को बधाई दी

 

I fully understand the disappointment of those who couldn’t clear the Civil Services Exam but I also know that these are outstanding youngsters who will make a mark in any field they pursue and make India proud. My best wishes to them.

 

****

एमजी/एमए/एसटी/एसके