प्रधानमंत्री ने लोगों से नमो ऐप पर 26 जून 2022 के ‘मन की बात’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से नमो एप पर 26 जून 2022 के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि इस महीने के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अंतरिक्ष में भारत की प्रगति, ‘अपशिष्ट से धन-प्राप्ति’ की दिशा में सामूहिक प्रयास, हमारे एथलीटों की उपलब्धियां आदि विविध विषयों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :   अब दुपहिया वाहन की खरीद पर मिलेगा निःशुल्क हेलमेट -: परिवहन मंत्री

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“इस महीने के #मनकीबात के दौरान, हमने अंतरिक्ष में भारत की प्रगति, ‘अपशिष्ट से धन-प्राप्ति’ की दिशा में सामूहिक प्रयास, हमारे एथलीटों की उपलब्धियां और अन्य विविध विषयों को शामिल किया गया है। नमो ऐप में एपिसोड पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी है। इसमें अवश्य भाग लें।”

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय राजभाषा सेवा संवर्ग अधिकारियों के तकनीकी सम्मेलन को संबोधित किया और राजभाषा सम्मान-2022 वितरित किए

 

During this month’s #MannKiBaat, we covered diverse topics ranging from India’s strides in space, collective efforts towards ‘waste to wealth’, accomplishments of our athletes and more. The NaMo App has a Quiz based on the episode. Do take part in it… pic.twitter.com/AZMyuAUXgx

*************

एमजी/एएम/जेके