Indian Railways : एच. एच. टी. उपकरण से टीटीई करेंगे चलती ट्रेन में टिकट जांच एवं खाली सीट का आवंटन

Indian Railways : एच. एच. टी. उपकरण से टीटीई करेंगे चलती ट्रेन में टिकट जांच

एवं खाली सीट का आवंटन

Kota Rail News :  देश में शुरू किये गये डिजिटल इंडिया अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिये भारतीय रेल द्वारा चलती
ट्रेन में टिकट की जांच तथा उपलब्ध सीटे वोटिंग / आरएसी यात्रियों को मुहैया कराने के लिए अपने टिकट जांच कर्मचारियों को हैंड हेल्ड
टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण प्रदान किया जा रहा है।
कोटा रेल मंडल में यह सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। इसके लिए मण्डल के 7 कर्मचारियों को मुख्यालय जबलपुर में प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण प्राप्त ये कर्मचारी अपने अन्य साथी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। मंडल को अभी 265 एच.एच.टी. प्राप्त हुए हैं, इनका उपयोग ड्यूटी पर तैनात टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था से ट्रेन में खाली सीटो के बारे में टीटीई को ज्ञात हो जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।
इससे यात्रियों को संतुष्टि प्राप्त होगी। अधिकाधिक बुकिंग से रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा, साथ ही, डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के उपकरण से टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों को भी सहूलियत होगी। उनके टर्मिनल उपकरण पर उपलब्ध सीटों का विवरण होगा।