Indian Railways : 30 साल की हुई अगस्त क्रांति‌ राजधानी

Indian Railways : 30 साल की हुई अगस्त क्रांति‌ राजधानी

Kota Rail News : निजामुद्दीन-मुबंई (12954) अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस बुधवार को 30 साल की हो गई। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन का बर्थडे बनाया गया। ट्रेन को फूल माला और गुब्बारों से सजाया गया। कोटा पहुंचने पर भी रात 10 बजे ट्रेन का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि कोटा का स्टाफ भी ट्रेन संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि ट्रेन का संचालन 1992 में शुरू किया गया था। दिल्ली-मुंबई के अलावा अन्य स्टेशन के यात्रियों के बीच भी यह ट्रेन काफी लोकप्रिय है।
गत वर्ष दिसंबर में इस ट्रेन को तेजस के रेक में परिवर्तित किया गया था‌। इससे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई थी।