Indian Railways : डीआरएम ने किया ध्वजारोहण, रैली को दिखाई हरी झंडी

Indian Railways : डीआरएम ने किया ध्वजारोहण, रैली को दिखाई हरी झंडी

Kota Rail News : स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मनाई जा रहे अमृत महोत्सव के तहत रेलवे द्वारा 18 से 23 जुलाई तक ‘आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत गुरुवार को कोटा में भी मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा द्वारा स्टेशन पर सुबह ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए देश को गुलामी से आजाद कराने के लिए खुशी-खुशी अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर बहादुरों को याद किया।
शाम को शर्मा ने देश भक्ति गीत, तिरंगा रैली तथा स्काउट गाइड द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक का भी शुभारंभ किया। स्टेशन से शुरू हुई रैली डीआरएम ऑफिस तक पहुंची। शर्मा भी खुद इस रैली में शामिल हुए।
इन कार्यक्रमों में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन एवं राधवेन्द्र सारस्वत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आशा चमनिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तुषार सारस्वत सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
सवाई माधोपुर में निकाली तिरंगा रैली
‘आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ सप्ताह के तहत गुरुवार को सवाई माधोपुर में भी तिरंगा रैली निकाली गई। मुख्य कल्याण निरीक्षक सीएल बेरवा के निर्देशन निकाली गई इस रैली में स्टेशन अधीक्षक बीएम मीणा, घमंडी लाल मीणा, कमलेश मीणा, मनोज कुमार, छोटू जाट तथा मेघराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।
रैली का आजोजक वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर ( सामान्य ) हरीश रंजन द्वारा किया गया था।