Indian Railways : रीट परीक्षार्थियों के लिए कोटा-आगरा तथा ग्वालियर-ढेहर के बालाजी स्पेशल ट्रेन

Indian Railways : रीट परीक्षार्थियों के लिए कोटा-आगरा तथा ग्वालियर-ढेहर के बालाजी स्पेशल ट्रेन

Kota Rail News : अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने कोटा-आगरा तथा ग्वालियर-ढेहर के बालाजी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित होंगी।
संख्या 04195 शुक्रवार को आगरा कैन्ट से रात 10:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे कोटा आएगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04169 कोटा से शनिवार शाम 6:45 बजे रवाना होकर रात 12:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन फतेहपुर सीकरी, बयाना, हिंडौन, गंगापुर, सवाई माधोपुर, इन्दरगढ़ तथा लाखेरी स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 04197 शुक्रवार रात 9.25 बजे ग्वालियर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.25 बजे मेहर का बालाजी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04198 शनिवार को ढेहर का बालाजी से रात 8:10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 3.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
बस्तर में ट्रेन जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैन्ट, धौलपुर तथा मुरैना स्टेशनों पर भी रुकेगी।