Indian Railways : भरतपुर में बिजली के तार क्षतिग्रस्त, आधा घंटा ठप यहा रेल यातायात

Indian Railways : भरतपुर में बिजली के तार क्षतिग्रस्त, आधा घंटा ठप यहा रेल यातायात

Kota Rail News : भरतपुर में शनिवार को बिजली के तार (ओएचई) क्षतिग्रस्त हो गए। बंद में टावर वैगन द्वारा तारों की मरम्मत की गई। इसके चलते करीब आधा घंटे तक रेल यातायात ठप रहा।
सूत्रों ने बताया कि शाम करीब 7 बजे भरतपुर-सेवर के बीच अप लाइन पर ड्रॉपर वायर किसी ट्रेन से खींच कर दूसरी तरफ आ गए। सूचना मिलने पर भरतपुर से पहुंची टावर वैगन द्वारा ब्लॉक लेकर तारों की मरम्मत की गई। बारिश के चलते मरम्मत कार्य में परेशानी आई। इस दौरान सूचना मिलने तक करीब 25 मिनट तक पर इसी तरह लटके रहे। गनीमत रही इस दौरान तार किसी अन्य ट्रेन में नहीं उलझे अन्यथा ओएचई भी टूट सकती थी। अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।