Indian Railways : रुठियाई के पास पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर मालगाड़ी के पीछे दौड़ाई सवारी गाड़ियां

Indian Railways : रुठियाई के पास पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर मालगाड़ी के पीछे दौड़ाई सवारी गाड़ियां

Kota Rail News :  रुठियाई के पास पार्वती नदी मंगलवार को खतरे के निशान से ऊपर बही। इसे देखते हुए ऐतिहातन सवारी गाड़ियों से पहले मालगाड़ियां और लाइट इंजन को पुल से निकाला गया। हालांकि देर शाम पानी के खतरे के निशान से नीचे जाने की सूचना है।
उल्लेखनीय है कि इससे तडके रुठियाई के पास पार्वती नदी का ब्रिज पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते गुना-मक्सी रेलमार्ग ठप हो गया था। इस कारण कोटा-इंदौर ट्रेन को रुठियाई में रद्द करना पड़ा था। रुठियाई से ही यह ट्रेन वापस रात को कोटा पहुंची।