Indian Railways : कापरेन रेलवे कॉलोनी में भरा पानी, सिलेंडर घरेलू सामान तेरता नजर आया

Indian Railways : कापरेन रेलवे कॉलोनी में भरा पानी, सिलेंडर घरेलू सामान तेरता नजर आया

Kota Rail News : . कोटा मंडल के कहां पर है स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में बारिश का पानी भर गया। पानी लोगों के घरों के अंदर भी पहुंच गया। कई घरों में आधे से एक फीट तक पानी भरा हुआ था। इस पानी में रसोई के गैस सिलेंडर तथा चप्पल-जूते आदि सामान करता नजर आया। हालांकि प्रशासन द्वारा यहां से पानी निकालने की कोशिश की गई थी। इसके लिए जेसीबी मशीन को भी मौके पर भेजा गया था। लेकिन किसी कारण से पानी को नहीं निकाला जा सका।
कर्मचारियों ने बताया कि घरों के शौचालय तक में पानी भरा हुआ था। चलते कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी भरने से लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया। कर्मचारी दिनभर सामान को भीगने से बचाने की मशक्कत करते नजर आए।
कोटा में उतरा पानी
इधर, कोटा में बारिश रुकने से मंगलवार को अधिकारी और कर्मचारियों के घरों से पानी निकल गया। हालांकि रोडो और आवास परिसरों में अभी भी कई-कई फीट तक पानी भरा हुआ है। घरों में पानी भरने से कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेस्ट हाउस या अन्य जगह शरण ले रखी है।