Indian Railways : रेलवे मजदूर संघ और एंप्लाइज यूनियन ने चुनाव के लिए स्वीकृत कराई कर्मचारियों की विशेष छुट्टी, एसटी-एससी एसोसिएशन ने जताई आपत्ति

Indian Railways : रेलवे मजदूर संघ और एंप्लाइज यूनियन ने चुनाव के लिए स्वीकृत कराई कर्मचारियों की विशेष छुट्टी, एसटी-एससी एसोसिएशन ने जताई आपत्ति

Kota Rail News :  रेलवे मजदूर संघ और एंप्लाइज यूनियन ने 29 अगस्त को बैठक के बहाने चुनाव के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों के विशेष अवकाश स्वीकृत कराए हैं। ऑल इंडिया एसटी-एससी रेलवे एंप्लोई एसोसिएशन इस पर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने इसकी लिखित शिकायत मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा से की है। अपनी शिकायत में एसोसिएशन के सचिव अभय सिंह मीणा ने डीआरएम को अवगत कराया कि संघ और यूनियन इस स्पेशल छुट्टी का उपयोग बैठक के लिए नहीं कर चुनाव के लिए करेगी। 29 अगस्त को रेलवे संस्थान के चुनाव है। बैठक के बहाने संघ और यूनियन स्पेशल छुट्टी करा कर कर्मचारियों को चुनाव कार्य में लगाएगी। बैठक की जगह इन कर्मचारियों से पोलिंग बूथ एजेंट के रूप में काम लिया जाएगा।
इसके जवाब में डीआरएम ने पत्र जारी कर संघ और यूनियन से कहा है कि वह कर्मचारियों से वही काम ले जिस काम के लिए स्पेशल छुट्टी मांगी गई है।
डीआरएम के इस जवाब से असंतुष्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि यदि स्पेशल छुट्टी वाले कर्मचारी बैठक के अलावा अन्य कोई काम करते नजर आते हैं तो इसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। इस वीडियोग्राफी को रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा जाएगा।