Indian Railways:आरपीएफ-इंजीनियरिंग पहुंची फाइनल में, महिला क्रिकेट में मंडल ने दी वर्कशाप को मात
Indian Railways:आरपीएफ-इंजीनियरिंग पहुंची फाइनल में, महिला क्रिकेट में मंडल ने दी वर्कशाप को मात

Indian Railways:आरपीएफ-इंजीनियरिंग पहुंची फाइनल में, महिला क्रिकेट में मंडल ने दी वर्कशाप को मात

Indian Railways:आरपीएफ-इंजीनियरिंग पहुंची फाइनल में, महिला क्रिकेट में मंडल ने दी वर्कशाप को मात
Rail News. कोटा रेल मंडल अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच में आरपीएफ ने वर्कशॉप को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह इंजीनियरिंग ब्लॉक ने इंजीनियर वॉरियर्स को हराया। सोमवार को आरपीएफ और इंजीनियर ब्लॉक का फाइनल मुकाबला होगा।
महिला क्रिकेट
इसके अलावा रविवार को मंडल और वर्कशॉप की महिला क्रिकेट टीम का भी एक मुकाबला हुआ। कुल आठ ओवर के इस मैच में मंडल ने वर्कशाप टीम को 38 रनों से हराया।
पहले खेलने उतरी मंडल की टीम ने तीन विकेट खोकर 68 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक कैरिज एंड वैगन विभाग की अनू सिंह ने 22, अस्पताल कर्मचारी सुधा शर्मा ने 15 तथा डीआरएम स्टोर में कार्यरत सविता चौधरी ने 15 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी वर्कशॉप टीम 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
समापन समारोह में डीआरएम मनीष तिवारी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।