rail news
rail news

Indian Railways : कोटा तक चलेगी भोपाल-जोधपुर, श्री गंगानगर सहित कई ट्रेनों के बदले मार्ग

Indian Railways : कोटा तक चलेगी भोपाल-जोधपुर, श्री गंगानगर सहित कई ट्रेनों के बदले मार्ग
Rail News. जोधपुर मंडल के नावां सिटी और कुचामन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते फरवरी में रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। इसमें कोटा मंडल होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
भोपाल-जोधपुर (14814) 5 से 21 फरवरी तक कोटा तक ही चलेगी। इसी तरह जोधपुर-भोपाल (14813) 6 से 22 फरवरी तक कोटा से ही रवाना होगी। इस दौरान यह ट्रेन कोटा-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।
इसी तरह श्री गंगानगर-झालावाड़ (22998) 14, 17, 20 और 21 फरवरी को बदले मार्ग बीकानेर, रतनगढ़, चुरु, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी। साथ ही झालावाड़-श्रीगंगानगर (22997) भी 14, 15, 18 और 21 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी।
इसके अलावा कोटा-श्रीगंगानगर (22981) भी 13, 16, 17, 19 और 20 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी। साथ ही श्रीगंगानगर-कोटा (22982) भी 15, 16, 18, 19 और 22 फरवरी को बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी। इसी तरह मदुरई-बीकानेर (22631) भी 8 और 15 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू होते हुए बीकानेर पहुंचेगी। साथ ही बीकानेर-मदुरई (22632) 11 और 18 फरवरी को चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर होते हुए चलेगी।
इसके अलावा भगत की कोठी-मन्नारगुडी (22673) 15 और 22 फरवरी को डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रिंगस और जयपुर तथा मन्नारगुडी-भगत की कोठी (22674) 12 और 19 फरवरी को जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और डेगाना होते हुए चलेगी।