डीआरएम ने किया कोटा भरतपुर खंड का सघन निरीक्षण

डीआरएम ने किया कोटा भरतपुर खंड का सघन निरीक्षण
कोटा 15 नवम्बर। मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने आज 15 नवम्बर को कोटा से भरतपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा भरतपुर जंक्शन पर यात्री सुविधाओं, साफ सफाई तथा रेलवे स्टेशन की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी ) मोहन सिंह मीणा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर रामराज मीणा सहित अन्य शाखा अधिकारिगण उपस्थित थे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि डीआरएम महोदय ने आज सबसे पहले कोटा से भरतपुर रेलखंड के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया इसके अंतर्गत रेलवे ट्रैक, ओ एच ई लाईन, सिग्नलिंग सिस्टम का तकनीकी निरीक्षण किया तथा संरक्षा से संबंधित जानकारी ली।भरतपुर जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक 1, तथा प्लेटफार्म क्रमांक 2ध्3 पर स्थित सभी यात्री सुविधाओं के अलावा, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल पुल तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंतर्गत पूछताछ कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, स्टेशन मास्टर कार्यालय, वेटिंग हाल, आदि का निरीक्षण किया। डीआरएम महोदय ने स्टेशन की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर निर्माणाधीन लिफ्ट के बारे में भी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रगति की सघन मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
डीआरएम ने प्लेटफार्म पर स्थित कैटरिंग स्टाल्स का निरीक्षण किया तथा खान-पान सामग्री की गुणवत्ता, लाइसेंस फीस समय पर जमा करवाने के बारे में जानकारी ली।