Indian Railways : सवाई माधोपुर-बयाना के बीच आज 5 घंटे ठप रहेगा रेल यातायात, घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें

Indian Railways : सवाई माधोपुर-बयाना के बीच आज 5 घंटे ठप रहेगा रेल यातायात, घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें

अंडर पास निर्माण कार्य के चलते रविवार को सवाई माधोपुर-बयाना के बीच 5 घंटे रेल यातायात ठप (ब्लॉक) रहेगा। उसके चलते कई गाड़ियां घंटों देरी से चलेंगी।
जयपुर-बयाना (19721) सवाई माधोपुर तक ही चलेगी। वापसी में यह गाड़ी (19722) सवाई माधोपुर से ही अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी। सवाई माधोपुर-बयाना के बीच यह गाड़ी रद्द रहेगी।
इसी तरह अमृतसर-कोच्चूवेली (12484) करब 50 मिनट, बांद्रा-बरौनी (19037) अवध एक्सप्रेस 125 मिनट, निजामुद्दीन-कोटा (12060) भी करीब 40 मिनट, गांधीधाम-हावड़ा (12937) गरबा एक्सप्रेस 150 मिनट तथा कोटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर (05913) के 90 मिनट देरी से चलने की संभावना है।