Indian Railways : झालावाड़-जोधपुर के बीच चले नई ट्रेन, बीना तक चले दिल्ली-सोगरिया ट्रेन

Indian Railways : झालावाड़-जोधपुर के बीच चले नई ट्रेन, बीना तक चले दिल्ली-

सोगरिया ट्रेन

Kota Rail News : सांसदों की हुई बैठक में झालावाड़ और बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक एसके गुप्ता को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया।
दुष्यंत सिंह ने झालावाड़-जोधपुर के बीच नई ट्रेन चलाने, दिल्ली-सोगरिया ट्रेन का विस्तार रुठियाई अथवा बीना तक करने, कोटा-बीना के मध्य इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने, जयपुर-शोलापुर ट्रेन को कोटा के रास्ते दोबारा शुरू करने, कोटा-जबलपुर और कोटा-इटावा ट्रेन को दुबारा शुरू करने, बारां रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-अजमेर ट्रेन का ठहराव करने, करोना काल में बंद कोटा-इंदौर इंटरसिटी और अजमेर-जबलपुर दयोदय का ठहराव अंता स्टेशन पर करने, दयोदय ट्रेन का ठहराव अटरू स्टेशन पर दुबारा शुरु करने, कोटा-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव कवाई स्टेशन पर करने, फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस और कोटा-रतलाम ट्रेन को दोबारा शुरू करने, अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस का ठहराव भवानीमंडी, कोटा-नागदा मेमू ट्रेन का तलावली तथा जयपुर-कोयंबटूर, जयपुर-इंदौर एवं जयपुर-चेन्नई ट्रेन का ठहराव चौमहला स्टेशन पर करने, स्वराज एक्सप्रेस का घेराव भवानीमंडी करने, श्रीगंगानगर-झालावाड़ ट्रेन को रोजाना चलाने, रामनगर-बांद्रा एवं कानपुर-बांद्रा को सप्ताह में 2 दिन चलाने की मांग की।
इसके अलावा दुष्यंत सिंह ने रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन परियोजना में तेजी लाने तथा चौमहला में बंद फाटक को दोबारा शुरू करने की भी मांग की।