Indian Railways : रेल पटरी पर फंसा डंपर, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन

Indian Railways : रेल पटरी पर फंसा डंपर, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन

Kota Rail News : आमली-रवांजना डूंगर के बीच रविवार को एक डंपर रेल पटरी पर फंस गया। लेकिन चालक की सतर्कता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।
सूत्रों ने बताया कि यह डंपर पुलिया (एलएचएस) के ऊपर से निकल रहा था। तभी अचानक यह डंपर रेल पटरी के ऊपर बंद हो गया। चालक के काफी प्रयास के बाद भी डंपर अपनी जगह से नहीं हिला। इतने में मौके पर एक मालगाड़ी पहुंच गई। पटरियों के ऊपर एक डंपर खड़ा नजर आने पर चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि डंपर के पास आते-आते ट्रेन रुक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था डंपर से टक्कर के बाद ट्रेन भी बेपटरी हो सकती थी। ट्रेन आती देख डंपर चालक भी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग खड़ा हुआ।
इसके बाद एक ट्रैक्टर और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से डंपर को रेल पटरी से हटाया गया। डंपर हटने तक मालगाड़ी करीब 20 मिनट मौके पर खड़ी रही।
चालक गिरफ्तार
सूचना पर सवाईमाधोपुर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। डंपर को जप्त कर आरपीएफ ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। डंपर में पत्थर की चुरी भरी हुई थी।