Indian Railways : आरपीएफ जवानों की जांची फिटनेस, दौड़ाया 5 किलोमीटर

Indian Railways : आरपीएफ जवानों की जांची फिटनेस, दौड़ाया 5 किलोमीटर

Indian Railways : आरपीएफ जवानों की जांची फिटनेस, दौड़ाया 5 किलोमीटर

Kota Rail News : वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने शुक्रवार को जवानों की फिटनेस जांची।फिटनेस जांच के पंडित ने जवानों को 5 किलोमीटर तक भी दौड़ाया। दौड़ने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं।
इस दौड़ में कोटा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बारां रामगंजमंडी और शामगढ के 363 जवान शामिल हुए।
पंडित ने बताया की इस प्रकार की दौड़ का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ के नाम किया गया।
इस दौड़ से स्टाफ के फिटनेस स्तर का पता चला है। साथ ही इस प्रकार के आयोजन से स्टाफ को रूटीन कार्यों के कारण हो रहे मानसिक तैनाव से भी मुक्ति मिली है।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें