Indian Railways : 29 से सभी ट्रेनों में मिलेंगे सामान्य टिकट, आरक्षण होगा समाप्त

Indian Railways : 29 से सभी ट्रेनों में मिलेंगे सामान्य टिकट, आरक्षण होगा समाप्त

Kota Rail News :  29 जून से सभी ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट मिलने लगेंगे। इसी के साथ सामान्य श्रेणी के कोचों में आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। एक जुलाई तक यह व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी।
इस व्यवस्था से एक यात्री को टिकट किराया में 12 से 20 रूपए तक की बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से पहले लगभग सभी ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट मिलते थे। कोरोना में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। बाद में शुरू हुई ट्रेनों में जनरल टिकट मिलना पूरी तरह से बंद हो गए। इसके बाद यात्रियों की मांग पर कुछ ट्रेनों में यह व्यवस्था फिर से शुरू हुई। लेकिन अधिकतर ट्रेनों में अभी भी यात्रियों को सामान्य कोचों में आरक्षण कराकर चलना पड़ रहा था।