Indian Railways : कोटा स्टेशन पर 20 में ही मिलेगी पानी की बोतल, लेना है तो लो, वरना जाओ

Indian Railways : कोटा स्टेशन पर 20 में ही मिलेगी पानी की बोतल, लेना है तो लो,

वरना जाओ

Kota Rail News : कोटा स्टेशन 20 रुपए में ही मिलेगी रेल नीर पानी की बोतल। लेना हो तो लो वरना जाओ। यह कहना है यहां के स्टॉल और ट्रॉली संचालकों का।
स्टॉल संचालकों का यह कहना साफ दर्शाता है कि स्टेशन पर पानी की बोतल को 20 रुपए में बेचने की खुली छूट मिली हुई है।
यात्रियों ने बताया कि पहले ऐसे कम मामले सामने आते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पानी की बोतल सहित अन्य आइटमों पर ओवर चार्जिंग की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
कोटा स्टेशन पर रोजाना हजारों बोतल पानी की खपत होती है। ऐसे में एक बोतल पर 5 रुपए अधिक वसूले जा रहे हैं तो यात्रियों को रोजाना हजारों रुपए का चूना लग रहा है। मामले में खास बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा ओवरचार्जिंग के खिलाफ कभी कोई ठोस कार्रवाई की बात सामने नहीं आती है। इसके चलते यात्री रोजाना खुलेआम लूट का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को यात्री अग्रवाल ने भी एकता संचालक के खिलाफ पानी की बोतल के 20 रुपए वसूले जाने की शिकायत की है। लेकिन रेलवे द्वारा हमेशा की तरह मामले को दिखाते हैं वाला रटा-रटाया जवाब दिया।