Rajasthan : आमजन को मिले बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और गुणवत्तापूर्ण हैल्थ सुविधाएं-मुख्य सचिव।

Rajasthan : आमजन को मिले बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और गुणवत्तापूर्ण हैल्थ सुविधाएं-मुख्य सचिव।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं के लिए भूमि के चयन एवं आवंटन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं तथा आधारभूत ढ़ांचे के विकास के साथ-साथ उसका समुचित उपयोग होना भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल उपकरण खरीदने के साथ ही उनके संचालन के लिए मैन पावर का इंतजाम भी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग होंगे, जो अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत नहीं हैं या उन्हें नहीं पता कि उनका इलाज कैसे और कहां हो सकता है। हमें ऐसे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जाना है।मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्तर को ऊपर ले जाकर देश में मिसाल कायम करनी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें प्रोएक्टिव अप्रोच के साथ करना है। यह सोचकर काम करना है कि उन लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार अपने ऊपर ले रही है, जो अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक नहीं हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा हैल्थ स्क्रीनिंग होनी चाहिये, ताकि बीमारी का पहले से पता चल सके और व्यक्ति को सही समय पर इलाज मिले।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : रणथंभौर में टेरेटरी को लेकर हुआ बाघों के बीच आपसी संघर्ष

इसके लिए समुचित प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिये। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदेश के 75 से ऊपर उम्र वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ट्रेक किया जाना चाहिये, ताकि उन्हें जांच के लिए प्रेरित किया जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी राज ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ-साथ हैल्थ सिस्टम की क्वालिटी पर भी विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रत्येक जिले में एनएबीएल से अधिस्वीकृत लैब होंगी, जो कि क्वालिटी हैल्थ सिस्टम की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। बजट घोषणा के तहत राइट टू हैल्थ बिल शीघ्र ही लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हब एण्ड स्पोक मॉडल अपनाकर हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।