Rajasthan : सीएम गहलोत ने कोरोना के बढते केस पर जताई चिंता कहां-प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।

Rajasthan : सीएम गहलोत ने कोरोना के बढते केस पर जताई चिंता कहां-प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।

कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपना असर दिखाने लगा है। कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है। सीएम गहलोत ने आह्वान किया है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें और बार-बार हाथ अवश्य धोएं। सीएम गहलोत ने कहा कि मानसून में संक्रामक रोगों में वृद्धि होती है। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले भी इसी का नतीजा हैं। करीब 6 महीने बाद कोविड की दैनिक संक्रमण दर 7% के पार हो गई है। ऐसे में हम सभी को फिर से सावधान हो जाना चाहिए। वैक्सीन की दोनों डोज और आवश्यकतानुसार प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं। मास्क का प्रयोग करें और बार-बार हाथ अवश्य धोएं। गहलोत ने कहा कि कोई भी लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं, किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतें। कोरोना गया नहीं है। गहलोत ने कहा कि अगर ये लग रहा है कि कोरोना चला गया है, तो इन आंकड़ों पर गौर करें। देश में 168 दिन बाद कोरोना संक्रमण दर 7% के पार पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यही नहीं, पिछले 14 दिन में ही यह दर लगभग दोगुनी से ज्यादा बढ़ चुकी है, क्योंकि 11 जुलाई को यह 3.2% थी. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5% से ज्यादा संक्रमण दर चिंता की बात है। पिछले 24 घंटे में 16,866 नए केस मिले और 41 नई मौतें दर्ज हुईं। रिकवरी रेट 98.46% है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, पर सतर्कता जरूरी है।