चक्रवाती तूफान ताऊते के कमजोर होने के समाचार

चक्रवाती तूफान ताऊते के कमजोर होने के समाचारों से आमजन के बीच महसूस की जा रही है राहत लेकिन फिर भी अभी सतर्कता है जरूरी। मौसम बिभाग से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान ताऊते ने कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में 18 मई मध्य रात्री को दक्षिण राजस्थान से किया है प्रवेश। आगामी 12 घंटो में यह और कमजोर होकर एक “वेल मार्कड लो प्रेशर” में बदल जाएगा तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान (भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा आदि) की और आगे बढ़ेगा। इस दौरान मेघगर्जन/वज्रपात/तेज हवाओ के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। फिर भी लोग रहे सतर्क।

यह भी पढ़ें :   किसानों के हित में एक और कदम उठाते हुए, सरकार ने चीनी सीजन 2022-23 में चीनी मिलों द्वारा देय गन्ना उत्पादक किसानों के लिए उचित और लाभकारी मूल्य को मंजूरी दी