गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश

गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
जयपुर, 28 सितम्बर। सामान्य प्रशासन विभाग के उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किए है।
श्री शेखावत मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में 2 अक्टूबर, 2021 को गांधी जयन्ती के अवसर पर शासन सचिवालय परिसर तथा गांधी सर्किल पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण तथा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नगर निगम जयपुर, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा आपसी समन्वय से काम करने के लिए कहा।
बैठक में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित थे।