प्रशासन गांवों के संग अभियान- पट्टा मिलने पर खुशी से छलकीं भलाऊ ताल के लीलाराम की आंखें अंतिम छोर के आमजन तक पहुंचे सरकार की योजनाएं -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-पट्टा मिलने पर खुशी से छलकीं भलाऊ ताल के लीलाराम की आंखें अंतिम छोर के आमजन तक पहुंचे सरकार की योजनाएं-उच्च शिक्षा राज्य मंत्रीजयपुर, 6 अक्टूबर। चूरू जिले के भलाऊ ताल गांव के लीलाराम सांसी का परिवार पीढ़ियों से जिस घर में रहता आया, उसी घर के मालिकाना हक को साबित करने वाले अधिकृत दस्तावेज की कमी उसे महसूस हो रही थी। ऎसे में जब उसे बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जिला प्रभारी एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने अपने हाथों से उसके घर का पट्टा सौंपा तो, खुशी से उसकी आंखें छलछला आईं। लीलाराम ने बताया कि दादा-परदादा के समय से घर होने के बावजूद पट्टा नहीं होने से वह परेशान था। ऎसे में जब उसे शिविर का पता चला तो उसने ग्राम पंचायत में आवेदन किया और हाथोंहाथ उसका पट्टा बनकर तैयार हो गया। उसने प्रशासन गांवों के संग अभियान की पहल के लिए राज्य सरकार का साधुवाद किया।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने नेठवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में अपने हाथों से 11 लोगों को पट्टे प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसी भी प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के काउंटरों का अवलोकन किया और आमजन को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने शिविरों में मिल रहे लाभ को लेकर आमजन से भी फीडबैक लिया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है इन शिविरों का अधिकतम लाभ लोगों को मिले और गरीब से गरीब व्यक्ति के घर तक पहुंच कर उसकी मदद की जाए। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। श्री भाटी ने सरकार कि फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है तथा इस दिशा में व्यापक कदम उठाए गए हैं। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री नरेंद्र बुडानिया ने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज तारानगर क्षेत्र में घर-घर कनेक्शन की योजना उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब हमारी सरकार बनी है, तब-तब समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए भरपूर काम किया गया है।इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख श्री भंवरलाल पुजारी एवं प्रधान श्री संजय कस्वा ने भी शिविर को संबोधित करते हुए आमजन के हित में इसे राज्य सरकार का अभूतपूर्व कदम बताया। एसडीएम मोनिका जाखड़ ने उपखंड में अभियान की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बेहतर सेवाओं के लिए कृषि विभाग की अधिकारी सविता बुडानिया को सम्मानित किया। सरपंच कमला ज्याणी ने बताया कि केम्प में 111 लोगों को पट्टे वितरित किये गए।शिविर में प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, जयचंद शर्मा, तहसीलदार सुल्तान सिंह, पुष्कर दत्त इंदौरिया, विमला देवी, सुरेंद्र सहारण, कृष्ण सहारण, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। —-