राजस्थान शिक्षा मंत्री का बेतुका बयान- स्कूल में महिला स्टाफ ज्यादा होने से बढ़ते हैं झगड़े

राजस्थान शिक्षा मंत्री का बेतुका बयान- स्कूल में महिला स्टाफ ज्यादा होने से बढ़ते हैं झगड़े

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एक बार फिर से अपने बयान के लिए चर्चा में हैं, गोविंद डोटासरा ने स्कूलों में अधिक महिला स्टाफ होने को लेकर बेतुका बयान दिया है. गोविंद डोटासरा ने कहा है कि, जिन स्कूलों में महिला स्टाफ ज्यादा संख्या में होता है वहां पर झगड़े भी ज्यादा होते हैं. गोविंद डोटासरा ने यह बयान अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.

यह भी पढ़ें :   तटरक्षक बल ने 2 हजार किलोग्राम समुद्री खीरा ज़ब्त किया

गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान के शिक्षा मंत्री हैं और वे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जयपुर में सशक्त बालिका-सशक्त राजस्थान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में उन्होंने महिला अध्यापकों के सामने यह बयान दिया है. गोविंद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी भी साझा की थी.