अतिवृष्टि के कारण उत्तराखण्ड में फंसे राज्य के नागरिकों के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित

Description

अतिवृष्टि के कारण उत्तराखण्ड में फंसे राज्य के नागरिकों के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापितजयपुर , 20 अक्टूबर। उत्तराखण्ड राज्य में अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों पर राजस्थान राज्य के फेले हुए व्यक्तियों के बारे में राज्य सरकार को सूचना देने हेतु तुरन्त प्रभाव से नियन्त्रण कक्ष संचालित किया है। आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि यह नियन्त्रण कक्ष 24 घण्टे संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में फंसे व्यक्तियों की सूचना राज्य स्तरीय नियन्त्रण कक्ष पर दी जा सकती है। शासन सचिवालय की फूड बिल्डिंग में संचालित इस नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2227296(टोल फ्री नं. -1070), 0141-2385776, 0141-2385777, एवं फैक्स नम्बर 0141-2227230 व 2227603 पर इस सम्बन्ध में कोई भी सूचना दी जा सकती है।——