अतिवृष्टि प्रभावित 7 जिलों के किसानों के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय एसडीआरएफ से कृषि आदान-अनुदान का होगा वितरण 3704 गांव अभावग्रस्त घोषित

Description

अतिवृष्टि प्रभावित 7 जिलों के किसानों के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णयएसडीआरएफ से कृषि आदान-अनुदान का होगा वितरण3704 गांव अभावग्रस्त घोषितजयपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के अतिवृष्टि प्रभावित 7 जिलों के किसानों को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से कृषि आदान-अनुदान वितरित किए जाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से इन किसानों को बड़ा संबल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मानसून में अत्यधिक वर्षा से फसल खराबे की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग ने 6 अगस्त, 2021 को राज्य के सभी जिलों में विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश जारी किए थे। विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बूंदी, कोटा एवं बारां के 3704 गांवों की खरीफ फसलों में 33 प्रतिशत एवं इससे अधिक खराबे की सूचना प्राप्त हुई है। इनमें बारां के 1236, बूंदी के 469, धौलपुर के 72, झालावाड़ के 1177, कोटा के 485, सवाई माधोपुर के 41 तथा टोंक के 224 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबे का आकलन किया गया है।श्री गहलोत ने इन 3704 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने तथा इनमें प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने की मंजूरी दी है। —-