शिक्षा संकुल में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल रहे मुख्य अतिथ

Description

शिक्षा संकुल में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवसअतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल रहे मुख्य अतिथजयपुर, 26 जनवरी। बुधवार को शिक्षा संकुल में देश का 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया जिसमें शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर श्री गोयल ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसनीय उपलब्धियां हासिल की है। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिसके कारण वर्तमान सत्र में 10 लाख अधिक नामांकन हुए है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में आवेदन अधिक आने के कारण प्रवेश लॉटरी सिस्टम से दिया गया। वहीं नवोन्मेष के लिए दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड में राज्य देशभर में प्रथम स्थान पर रहा है जो विभाग के लिए गौरव का विषय है। कोविड महामारी में विभिन्न नवाचारों द्वारा विभाग ने विपरीत परिस्थितियों में भी ज्ञान की अलख जलाए रखी।              साथ ही श्री गोयल ने कहा कि अभी भी कई ऎसे क्षेत्र है जिनमें कार्य करने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन दर बढ़ाना, शिक्षा में विशेषकर गांवों में लैंगिक समानता सुनिश्चित करना, ड्रॉप आउट दर कम करना, प्रत्येक विद्यार्थी का अधिगम स्तर कक्षा के अनुरूप सुनिश्चित करना आदि विभाग के सामने बड़ी चुनौतियां है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को समझाते हुए इसके प्रसार की आवश्यकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा सहित विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।—–