राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड- कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्री) भर्ती-2020 का परीक्षा परिणाम जारी

Description

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड-कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्री) भर्ती-2020 का परीक्षा परिणाम जारीजयपुर, 2 फरवरी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्री) सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया है।सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा ने बताया कि 12 सितम्बर 2021 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्री) सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणाम एक फरवरी 2022 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती परीक्षा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 254 रिक्त पदों विरूद्ध 252 अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित क्षेत्र के 22 रिक्त पदों के विरूद्ध 22 अभ्यर्थियों, जल संसाधन विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल 231 रिक्त पदों के विरुद्ध 231 अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित क्षेत्र के 28 पदों के विरूद्ध 28 अभ्यर्थियों, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल 41 रिक्त पदों के विरूद्ध 41 अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित क्षेत्र के 08 पदों के विरूद्ध 08 अभ्यर्थियों एवं राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 69 पदों के विरूद्ध 69 अभ्यर्थियों का संबंधित विभागों को अभिशंषा करने हेतु अंतिम रूप से चयन किया गया है। विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारियाँ बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।…