आयुष विभाग की समीक्षा बैठक डिजिटलाइजेशन पर दिया जाएगा जोर, घर बैठे होंगे पंजीयन और मान्यता संबंधी कार्य -आयुष मंत्री

Description

आयुष विभाग की समीक्षा बैठकडिजिटलाइजेशन पर दिया जाएगा जोर, घर बैठे होंगे पंजीयन और मान्यता संबंधी कार्य-आयुष  मंत्रीजयपुर, 3 फरवरी। आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि विभाग में डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया जाएगा। विभाग से जुड़े सभी बोर्ड और कौंसिल द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जाएगा, इससे कार्यों की पारदर्शिता बढ़ेगी और कार्यों की गति भी बढ़ेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऎसा ऑनलाइन सिस्टम बनाया जाए जिससे सभी कार्य ऑनलाइन हो जाए और किसी को भी ऑफिस नहीं आना पड़े। श्री गर्ग गुरूवार को यहां मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग कौंसिल, इण्डियन मेडिसिन बोर्ड, राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड और राजस्थान स्टेट मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड की समीक्षा बैठक ले रहे थे।श्री गर्ग ने राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग कौंसिल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुर्वेद कॉलेजों का समयबद्ध रुप से निरीक्षण किया जाए। साथ ही, कंसल्टेंट की सेवाएं लेकर एक ऑनलाइन मॉडल तैयार किया जाए ताकि आयुर्वेद के नए कॉलेज अनुमति के ऑनलाइन अप्लाई कर दें। उन्होंने आयुर्वेद के छात्रों का डेटा भी ऑनलाइन किया जाए और उनसे जुड़ी एजेंसियां आवश्यकता होने पर उनका सत्यापन कर सकें।उन्होंने राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड द्वारा कोरोना के समय किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आयुष की विधाएं आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, सिद्वा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बेहद कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने डिजिटल माध्यमों के जरिये प्राकृतिक चिकित्सा का प्रचार – प्रसार करने के निर्देश दिए।राजस्थान स्टेट मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में औषधीय पौधों के लिए अनुकूल वातारवण देखते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया जाए। साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की जलवायु के अनुसार एक रिपोर्ट तैयार करें और जिन औषधीय पौधों के लिए जो क्षेत्र सबसे उपयुक्त हो उस पर फोकस करते हुए कार्य किया जाए।बैठक में शासन सचिव, श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, उप शासन सचिव श्री रामानन्द शर्मा, राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार श्री सुन्दर लाल जोशी, इण्डियन मेडिसिन बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. कमल शर्मा, राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड के सदस्य सचिव श्री राहुल पाराशर, राजस्थान स्टेट मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर गोपाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।—–